पहाड़ों पर इतनी बर्फ गिर रही है कि वहां की जिंदगी हिल गयी है. बर्फ की मोटी चादरों के नीचे लोग झेल रहे हैं ठंड और मुसीबतों की कंपकंपी. मौसम वैज्ञानिक इसे वेस्टर्न डिस्टर्बेंस कहते हैं, जो पहाड़ पर बर्फ गिराकर दिल्ली की कंपकंपी छुड़ा रहा है. मौसम का मिजाज देखने के बाद तो लग रहा है कि ये ठंड नहीं कुदरत का सीधा हमला है.