scorecardresearch
 
Advertisement

बेहद रौनक भरी रही बिग बी की बर्थडे पार्टी

बेहद रौनक भरी रही बिग बी की बर्थडे पार्टी

बॉलीवुड का सबसे बड़ा स्टार और सबसे बड़ी पार्टी. मौका भी था और दस्तूर भी, इसलिए अमिताभ बच्चन के सत्तरवें बर्थडे पर जश्न भी भरपूर हुआ. अपने-अपने फील्ड के सारे बड़े सितारे बच्चन की महफिल में आए. सबके लिए बिग बी की ये बर्थडे पार्टी बेहद खास थी, जिसे यादगार बनाने के लिए बच्चन परिवार और पूरा बॉलीवुड पलकें बिछाए बैठा था. आइए देखते हैं कितनी रौनक भरी रही बिग बी की बिग पार्टी.

Advertisement
Advertisement