जिस पर हिंदुस्तान ने नाज़ किया, जिसने बॉलीवुड का नाम ऊंचा किया, जिसने कुश्ती में भारत को नई बुलंदी पर पहुंचाया, वो हम सब को छोड़कर चला गया. आज बॉलीवुड के हर चेहरे पर मायूसी है, हर उस शख्स की आंखें नम हैं, जिसने दारा सिंह को करीब से जाना है, देखा है, और समझा है.