भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम छेड़कर अन्ना ने लाखों लोगों के दिल में जगह बनाई तो हजारों लोगों की आंखों की किरकिरी भी बन बैठे. टीम पर ताबड़तोड़ तीन हमले हो चुके हैं... और सवाल उठ रहा है कि क्या अब टारगेट पर खुद अन्ना हजारे हैं?