हम आपको दिखा रहे हैं सैलाब की तीन खौफनाक तस्वीरें. पहली तस्वीर इंदौर के पिकनिक स्पॉट पातालपानी की हैं, जहां एक पूरे परिवार की खुशियां पलक झपकते ही मातम में बदल गईं. दूसरी तस्वीर गुजरात के सूरत की है, जहां पानी में फंसी ज़िंदगी को बचाने के लिए दांव पर ज़िंदगी लगाने के अलावा कोई चारा नहीं बचा और तीसरी तस्वीर है गुजरात के ही राजकोट की.