पूरा नाम किसन बाबूराव हजारे. एक ऐसी शख्सियत जिसे दुनिया अन्ना हजारे के नाम से जानती है. आज अन्ना एक आंदोलन बना चुका है. आज अन्ना एक आंधी बन चुका है. आज अन्ना देश के भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एक आफत बन चुका है. उम्र 74 का पड़ाव पार कर चुकी है लेकिन आज भी जब अन्ना की जुबान समाज के हितों को बुलंद करने के लिए खुलती हैं तो दिल्ली में बैठी देश चला रही सरकार भी हिल उठती है.