चढ़ती गर्मी में आईसक्रीम खाना किसे नहीं अच्छा लगता, लेकिन मुंह में पानी आए इससे पहले आप सावधान हो जाइए. क्योंकि देश की राजधानी दिल्ली से लेकर अलग-अलग हिस्सों में बन रही है नकली आईसक्रीम. वो आईसक्रीम, जो आपकी जीभ को राहत देती है लेकिन आपकी सेहत के लिए भयंकर आफत लाती है.