उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है लेकिन आज वो देवभूमि कुदरत का तिहरा मार झेल रही है. एक तरफ आसमान से बर्बादी की बारिश हो रही है, दूसरी तरफ पहाड़ों के चट्टान टूट रहे हैं और तीसरी तरफ धरती धंस रही है. देवभूमि में प्रलय जैसे हालात की पड़ताल करते हुए आज तक उस ग्राउंड जीरो तक जा पहुंचा, जहां अब तक कोई टीवी चैनल नहीं पहुंचा था. जहां कुदरत की मार से जिंदगी तबाह हुई और उस तबाही का पूरे 6 दिन तक गवाह बना रहा आज तक.