अमेरिका ने अपनी किस्मत और भविष्य की बागडोर एक बार फिर बराक ओबामा के हाथों में दे दी है. उन्हीं ओबामा को जिन्होंने चार साल पहले अमेरिका का पहला अश्वेत राष्ट्रपति बनकर इतिहास रचा था और अब उसी इतिहास को दोहराते हुए पूरा अमेरिका कह रहा है, वेलकम मिस्टर प्रेसिडेंट.