लीबिया के तानाशाह कर्नल गद्दाफी के खिलाफ पिछले ढाई महीने से बगावत चल रही है. बगावत उनके देश के अंदर है तो हवाई हमले बाहर से हो रहे हैं. इन दोनो हमलों में चूर-चूर हो रही है गद्दाफी की तानाशाही और बिखर रहा है गद्दाफी का कुनबा. जी हां, अब तक गद्दाफी के दो बेटों के मारे जाने की खबर आ चुकी है.