लिबिया के तानाशाह कर्नल गद्दाफी के खिलाफ बगावत राजधानी त्रिपोली तक पहुंच गयी है. जनता कह रही है कि गद्दाफी गद्दी छोड़ो लेकिन पिछले 40 साल से निरंकुश सत्ता और अय्याश जिंदगी के आदी हो चुके गद्दाफी हैं कि मानते नहीं. पूरे देश में उनके खिलाफ गदर है लेकिन गद्दाफी हैं कि खुद को गदर के बारे में बेखबर बता रहे हैं.