लीबिया के तानाशाह गद्दाफी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं बल्कि दिन पर दिन उनपर शिकंजा कसता ही जा रहा है. पहले देश में भी बगावत हुई, फिर पश्चिमी देशों ने हमला बोल दिया. और अब गद्दाफी के लिए सबसे बुरी खबर ये आ रही है कि शायद उसका एक बेटा ब्रिटेन से हाथ मिलाने की कोशिश कर रहा है. उसी ब्रिटेन से, जो गद्दाफी को गद्दी से उतारने के लिए सबसे ज्यादा आमादा है.