दिवाली से दो दिन पहले मनने वाले धनतेरस को खुशहाली और खरीदारी का त्योहार माना जाता है. इस शुभ-लाभ और समृद्धि के त्योहार का स्वागत करने के लिए बाजार खड़ा है. सोने चांदी की चमक दमक से लेकर रोजमर्रा की इस्तेमाल वाली जरूरी चीजों से बाजार भर चुका है और हर कोई कामना कर रहा है कि अच्छी खरीदारी से धनतेरस पर धन बरसे.