खूबसूरत सपने से शुरु हुई किंगफिशर की उड़ान ने फिलहाल दम तोड़ दिया है. सात साल पहले बड़े अरमानों के साथ उद्योगपति विजय माल्या ने किंगफिशर एयरलाइन की शुरुआत की थी. तब उन्होंने एलान किया था कि उनकी एयर सर्विस तो फ्लाइंग मॉडल बनेगी लेकिन घाटा, कर्ज और फिजूलखर्ची कंपनी को ले डूबी.