स्वामी रामदेव योग और प्राणायाम के साधक हैं. देश-विदेश में आम-ओ-खास को योग से निरोग रहने का मंत्र समझाते रहे योग गुरु ने ना जाने कितनी हस्तियों को अनुलोम-विलोम कराया है. अपने योग ज्ञान और प्राणायाम की शक्ति से ना जाने कितने लोगों की सोच बदल देने वाले स्वामी रामदेव अब नए मिशन पर हैं.