अमेरिका के 9 राज्यों में आफत काल आ चुका है. हवाई अड्डे बंद हैं, ट्रेन सेवा भी ठप है और सड़क का रास्ता भी बंद है. अमेरिका पर मंडरा रहा ये संकट कितना बड़ा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सैंडी नाम के इस खतरे से सहम गया है पूरा अमेरिका.