राखी सावंत ने एक ब्रम्हचारी की तपस्या भंग करने की ठान ली है. एक जोगी के प्रेम का रंग राखी सावंत पर कुछ यूं चढ़ा है कि अब तो आइटम गर्ल जोगन बनकर घूम रही है. अब स्वामी रामदेव को अपना स्वामी बनाने की राखी की ये बेताबी यूं ही नहीं है, अरे जनाब जब किसी पर दिल आता है तो आ ही जाता है वैसे बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक हैंडसम को छोड़कर राखी का दिल रामदेव पर आया है तो कुछ तो खास बात होगी ही इस योगी में.