बेईमानी के बीहड़ में क्या ईमानदारी की मशाल लेकर चलना गुनाह है? मध्य प्रदेश के मुरैना में खनन माफिया के खिलाफ मुहिम छेड़ने वाले आईपीएस ऑफिसर नरेंद्र कुमार की दर्दनाक मौत अब सिस्टम के सामने सवाल बन कर खड़ी है. नरेंद्र कुमार की चिता ठंडी हो चुकी है, लेकिन ये सवाल तेज़ी से सुलग रहा है कि क्या बेचारी हो गयी है ईमानदारी.