लीबिया में मुअम्मार गद्दाफ़ी की तानाशाही के दिन अब गिने-चुने हैं. अमेरिका और यूरोप की फौज ने गद्दाफ़ी के खिलाफ़ साझा जंग छेड़ दी है. राजधानी त्रिपोली और आसपास के इलाकों पर शनिवार की रात से ही बम और मिसाइलें गद्दाफ़ी के ठिकानों को चुन-चुन कर निशाना बना रही हैं.