कुछ ही घंटों के बाद चीनी प्रधानमंत्री का भारत दौरा शुरु होने वाला है लेकिन उससे पहले ही चीन की एक शातिर चाल का हो चुका है पर्दाफाश. अब तक आपने सुना था कि चीन ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध बना रहा है लेकिन आजतक आपके सामने पेश करने वाला है वो सबूत जो बताएगा कि चीन वहां अपनी सेना और मिसाइल सिस्टम को स्थापित कर चुका है.