scorecardresearch
 
Advertisement

अब हार का वार नहीं, जीत का त्योहार चाहिए

अब हार का वार नहीं, जीत का त्योहार चाहिए

इंग्लैंड में शर्मनाक हार मिली थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में मैच भी हारे और टीम की एकता भी. बडे बेआबरू होकर टीम इंडिया को कंगारुओं के कूचे से निकलना पड़ा था, लेकिन अब पुरानी हार के जख्मों पर जीत का मरहम लगाने का वक्त आ गया है. टीम इंडिया एशिया कप के लिए ढाका पहुंच चुकी है और सारा हिंदुस्तान कह रहा है कि अब मत हारना.

Advertisement
Advertisement