शांति के समय हमारे फौजी इसलिए अपना पसीना बहाते हैं ताकि युद्ध की स्थिति में खून कम बहाना पड़े. भारतीय फौज भी इसी मकसद से राजस्थान के तपते रेगिस्तान में अपना पसीना बहा रही है. भारतीय आर्मी और एयरफोर्स का साझा विजयघोष उस पाकिस्तान को भी बखूबी सुनाई पड़ेगा, जिसने हत्फ-9 का टेस्ट करके खुद को तीसमार खां समझ लिया है.