विकिलीक्स से भी बड़ा खुलासा, जी हां आज आपके सामने हम वो दिखाने जा रहे हैं जो कई सालों से भारत की कई सरकारें कराने की कोशिश कर रही हैं. विकिलीक्स के कर्ताधर्ता जूलियन असांज के बाद अब सुर्खियों में है एक नया नाम वो हैं रुडोल्फ एल्मर, रोडोल्फ वही शख्स हैं जिन्होने से स्विट्जलैंड के बैंकों के 2000 खातों की एक सीडी असांज को दी है और उन्ही रुडोल्फ एल्मर ने ये सीडी आजतक को भी दी है.