वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया आज एक अदद जीत के लिए तरस रही है. आखिर क्यों? कौन है वो गुनहगार, जो टीम इंडिया की जीत पर कुंडली मारकर बैठ गया है. कौन है वो, जो अपनी बादशाहत का डंका बजाने वाली टीम इंडिया को बर्बाद कर रहा है. इन सारे सवालों का एक ही जवाब है- टीम इंडिया की बर्बादी का एजेंट आईपीएल.