डीजल के दाम में पांच रुपये के इजाफे की चिंगारी से निकली महंगाई की जबरदस्त लपटों की आंच अब आम आदमी को महसूस होगी. डीजल की कीमतों पर सवार होकर महंगाई ऐसा वार करेगी कि आम आदमी इस महंगाई को देखने और भोगने के बाद बार-बार इसी सवाल से जूझेगा कि जिएं तो जिएं कैसे.