धरती चीर कर निकलने वाला है दुनिया का दुश्मन. चेतावनी मिल रही है यूरोप से. इटली के नेपल्स में है दुनिया का सबसे भयानक ज्वालामुखी. ये ज्वालामुखी के जागने की आहट मिल रही है और इसकी हलचल ने भू वैज्ञानिकों की नींद उड़ा दी है. उन्हें डर है कि अगर ये ज्वालामुखी फटा तो पूरा यूरोप भस्म हो सकता है.