बॉलीवुड अभिनेत्री और राजेश खन्ना की आखिरी हीरोइन लैला खान की डेढ़ साल पुरानी रहस्यमय गुमशुदगी से पर्दा हटता नजर आ रहा है. लैला खान के सौतेले पिता परवेज टाक ने जम्मू पुलिस को बताया है कि लैला का पूरे परिवार के साथ कत्ल हो चुका है. शक की सुई उन लोगों की तरफ घूम रही है, जिनका लैला या उसकी मां से संबंध रहा है. तो क्या लैला को मजनुओं ने मारा.