ओसामा बिन लादेन..दुनिया का सबसे बड़ा, सबसे खूंखार आतंकवादी, जिसने दस साल तक मौत को बार-बार मात दी. दुनिया ये मानने लगी थी कि ओसामा का शिकार कर पाना अमेरिका के भी बस की बात नहीं.., लेकिन उन जांबाज़ों ने इस मुश्किल काम को सिर्फ 40 मिनट में आसानी से निपटा दिया, जिन्हें अमेरिकी फौज में कहा जाता है- सबसे बड़े शिकारी.