1996 वर्ल्ड कप का वो सेमीफाइनल मैच सबके दिल में आज भी खटकता है. उसमें टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बीच कांबली के आंसू और लोगों के गुस्से के अंगार को कौन भूल सकता है. अब उसी कांबली को लगता है कि तबके कप्तान अजहरूद्दीन ने बैटिंग की जगह फील्डिंग का फैसला कहीं किसी फिक्सिंग के चक्कर में तो नहीं लिया था. मामला इतना तूल पकड़ चुका है कि सरकार जांच की बात कर रही है ताकि साबित हो सके कि कौन सच्चा और कौन झूठा.