दक्षिण अफ्रीका में दनादन गोल का मुकाबला शुरू हो चुका है और अब बारी है दनादन गोलियां चलने की. दक्षिण अफ्रीका के कुछ लोग वहां पहुंचे दर्शकों के हाथों में बंदूक थमाकर बब्बर शेरों का शिकार करवाने की फिराक में हैं. आपको शायद ये जानकार हैरानी होगी कि दक्षिण अफ्रीका में बुलेट सफारी के नाम से मशहूर कुछ ऐसे पार्क हैं, जहां पैसे देकर लोग शेरों का शिकार करते हैं. इस बार शिकार के सौदागर लाखों-करोड़ों कमाने के फेर में हैं, इसलिए उन्होंने सैलानियों को पेशकश भी कर दी है- 12 लाख में मारो शेर.