scorecardresearch
 
Advertisement

कर्ज में डूबी माल्‍या की किंगफिशर एयरलाइंस!

कर्ज में डूबी माल्‍या की किंगफिशर एयरलाइंस!

कर्मचारियों को तनख्वाह देने के पैसे नहीं. विमानों में ईंधन भरवाने के भी पैसे नहीं. किंगफिशर एयरलाइंस के बारे में जब ये खबर आई, तब सबको लगा था कि विजय माल्या को भला पैसों की क्या कमी? वो किंगफिशर को अपने दम पर उबार लेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं. बैंकों ने भी और लोन से इनकार कर दिया और अब किंगफिशर मैनेजमेंट को नहीं सूझ रहा कि ज़मीन पर खड़े विमानों को फिर से आसमान तक कैसे पहुंचाएं.

Advertisement
Advertisement