अन्ना. आंदोलन. अनशन. जब तक जनलोकपाल बिल पास नहीं होता तब तक अनशन. जब तक भ्रष्टाचार से आजादी पाने की ओर पहला कदम नहीं उठता तब तक अनशन. अन्न का एक दाना भी नहीं जाएगा अन्ना के पेट में. पांच दिन से भूखे अन्ना हजारे रामलीला मैदान से लगातार आंदोलन की आवाज बुलंद कर रहे हैं और कह रहे हैं कि भले ही जान चली जाए लेकिन वो अनशन से पीछे नहीं हटेंगे.