लंदन की सड़कों पर लोगों का जमावड़ा होना शुरू हो गया है. लोग शाही शादी के जोड़े को देखने के लिए लंबी कतार में लगे हैं. केट और विलियम की शादी की तैयारी में जहां पूरा लंदन सजा हुआ है वहीं लंदनवासी बन गए हैं बाराती.