हिंदुस्तान तो नीलम की तूफानी लहरों से सिहरा हुआ है. लेकिन अमेरिका में सैंडी तबाही मचा कर लौट गई है और पीछे छोड़ गई.. बर्बादी के खौफनाक मंजर. लाखों लोग बेघर हो चुके हैं. मेनहत की कमाई से जोड़कर बनाए आशियाने खंडहर में तब्दील हो चुके हैं. और.सामने है तो सिर्फ सन्नाटा और कुछ चुभते सवाल.