क्या होगा आने वाले 21 मई को ये सवाल अमेरिका ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई हिस्से में लोगों को परेशान कर रहा है. अमेरिका के ही एक धर्मगुरु ने ये भविष्यवाणी की है कि 21 मई की शाम से दुनिया के वजूद की उलटी गिनती शुरु हो जाएगी. पहले भी इस तरह के तमाम दावे किये जा चुके हैं लेकिन हकीकत की धरातल पर वो खोखले ही साबित हुए.