योग गुरु बाबा रामदेव के मंच में चढ़ गया बंदर. बंदर ने बाबा का माइक छीन लिया, पर बाबा डटे रहे और बंदर भी. बंदर ने केला खाया, रामदेव की माला खाई,फिर संगीत बजा रहे कालाकारों को धमकाया और चलता बना. पर इन तस्वीरों ने ऐसा माहौल बना दिया कि कोई हंसे बिना न रह सका.