जानलेवा गर्मी में पूरा देश तप रहा है, कहीं लू के थपेड़े पड़ रहे हैं, तो कहीं उमस में उबल रही है ज़िंदगी. अब बुरी खबर ये है कि राहत की आस में आप मॉनसून के जिन बादलों का रास्ता निहार रहे थे, वो भी अपना रास्ता भटक गए हैं और गर्मी को मिल गई है हाहाकार मचाने की छूट.