दिल्ली के ललिता पार्क इलाके में एक इमारत गिरी और 65 से ज्यादा जिंदगी मौत के मुंह में समा गयीं. एक तो दिल्ली वैसे ही भूकंप का बड़ा टार्गेट है और उस पर से एक लाख से ज्यादा ऐसे मकान हैं, जो कभी भी धराशायी हो सकते हैं. तो फिर ये कहना गलत नहीं होगा कि दिल्ली में एक लाख हैं जिंदा कब्रिस्तान.