जोर, जोश और रोमांच का खेल माना जाता है फुटबॉल. यहां खिलाड़ियों के पैर चलते हैं तो प्रशंसकों के दिलों की धड़कनें ऊपर-नीचे होती हैं. लेकिन इंग्लैंड में एक फुटबॉल मैच के दौरान सरे-मैदान एक खिलाड़ी गश खाकर गिर पड़ा. डॉक्टरों को भी लगा कि वो मर गया, लेकिन 78 मिनट बाद हुआ एक ऐसा चमत्कार, जिसमें खिलाड़ी की सांसें लौट आईं.