हिंदुस्तान के सीने में खंजर घोंपने जैसा था 26-11 को मुंबई पर हुआ आतंकवादी हमला और उस हमले का मास्टरमाइंड है हाफिज सईद, जिसके सिर की कीमत अमेरिका ने रखा है 51 करोड़ रुपये. लेकिन अब उसी अमेरिका ने खुलासा किया है कि 26-11 की साजिश में शामिल था दुनिया का सबसे खौफनाक और खतरनाक आतंकवादी रहा ओसामा बिन लादेन.