मुंबई और महाराष्ट्र की राजनीति में पिछले 5 दशक से बाल ठाकरे का नाम अक्सर गूंजता रहा है. पिछले करीब एक महीने से तबीयत नासाज थी, तो ये अफवाह फैलने लगी कि बाल ठाकरे बहुत बीमार हैं. आखिर ठाकरे को दहाड़ना पड़ा कि सलामत है ठाकरेगीरी.