अदावत और बगावत के बीच अपनी ताकत दिखाने वाले नरेंद्र मोदी की सरकार के दस साल पूरे हो गये. इन दरम्यान मोदी के माथे पर दंगे का दाग लगा, तो विरोधियों के दमन की गूंज भी सुनायी पड़ी, लेकिन विवादों और विकास की जुगलबंदी के बीच मोदी ने दिखाया दस का दम...