राहुल गांधी का अंदाज सबसे जुदा है. नेहरू-गांधी परिवार के वारिस...और सबसे बढ़कर, कांग्रेस की नजर में प्रधानमंत्री पद के सबसे काबिल दावेदार. लेकिन कांग्रेस के इस युवराज के जवाब में खड़ा एक और युवराज है. नाम है अखिलेश यादव. उत्तर प्रदेश में अपने पिता की खोयी जमीन की तलाश में खड़े हैं अखिलेश, लेकिन वोट की लड़ाई में चोट का अंदाज बिलकुल अलग....