तीसरी आंख से कृपा बरसाने वाले निर्मलजीत सिंह नरुला उर्फ निर्मल बाबा पर विवादों और चुनौतियों की बरसात होने लगी है. उनके चमत्कार तर्कशास्त्रियों से लेकर समाजसेवियों को खटकने लगे हैं, और तो और, एक सरकारी महकमे ने उनपर ग़बन और घोटाले का भी आरोप लगा दिया है. आरोपो, विवादों और चुनौतियों के चक्रव्यूह में अब कसौटी पर है निर्मल बाबा की कृपा.