बिहार में नीतीश कुमार का ऐसा जादू चला कि लालू प्रसाद और राम विलास पासवान का सूपड़ा साफ हो गया. कांग्रेस का भठ्ठा बैठ गया. पहली बार किसी नेता को बिहार में इतना जबर्दस्त जनादेश मिला. नीतीश की छवि और उनका काम-धाम वोट में बदला और फिर ईवीएम से नीतीश के नाम की ऐसी सुनामी चली, जिसने समूचे विपक्ष को तहस-नहस कर दिया.