3 साल 11 महीने और 14 दिन पहले जो नूपुर तलवार अपनी इकलौती बेटी के कत्ल के केस में फरियादी थीं, अब वो सलाखों के पीछे हैं. उन पर अपनी आरुषि के साथ-साथ नौकर हेमराज की हत्या का इल्जाम है. जो सीबीआई इस डबल मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने में हार मान चुकी थी, वही अब चीख-चीखकर कह रही है कि नूपुर हैं बेटी की हत्यारी मां.