अमेरिका का वर्तमान इन दिनों तूफान की तबाही से जूझ रहा है और भविष्य उलझा है राजनीति के बेहद पेचीदा भंवर में. मंगलवार को अमेरिका के वोटर घरों से निकलेंगे, तो बराक ओबामा और मिट रोमनी का भाग्य वोटिंग मशीनों में बंद होगा और नतीजे में निकलेगा इस सवाल का जवाब कि अमेरिका में अगले चार साल होगा किसका राज...