अफ्रीकी देश लीबिया अपनों की लगाई आग की लपटों में चारों तरफ से घिर चुका है. एक तरफ हैं लीबिया के तानाशाह कर्नल मुअम्मार गद्दाफ़ी के वफादार सैनिक और दूसरी तरफ तानाशाही के खिलाफ़ बग़ावत का झंडा बुलंद करने वाले लीबिया के आम लोग, जिनकी कमान लीबिया के ही कुछ पूर्व सैनिकों, नेताओं और नौकरशाहों ने संभाल रखी है. यह जंग और तेज होती नजर आ रही है.