scorecardresearch
 
Advertisement

ऑक्‍टोपस बता देता है फुटबॉल मैच का नतीजा!

ऑक्‍टोपस बता देता है फुटबॉल मैच का नतीजा!

फुटबॉल वर्ल्ड कप का फाइनल 11 जुलाई को है, लेकिन उससे पहले ही लोगों ने चुन लिया है अपने सुपरस्टार को. कमाल की बात ये है कि वो इंसान नहीं एक ऑक्टोपस है, जिसका नाम है पॉल. पॉल नाम के इस चमत्कारी ऑक्टोपस ने सेमीफाइनल में जर्मनी की हार की भविष्यवाणी की थी और जर्मनी स्पेन के हाथों हार भी गया. अब फाइनल से पहले नजरें पॉल पर टिकी हैं.

Advertisement
Advertisement