पिरामिडों के नीचे मिस्र के पुराने शासकों यानी फराओं की ममी भरी है. उनमें से कई ममी किन हालात में हैं, ये कोई नहीं जानता. ये भी कोई नहीं जानता कि कब तक उनका वजूद कायम रहेगा. लेकिन आजतक पर देखिए ऐसी ममी जिसका ऑपरेशन हुआ है और वो भी हिंदुस्तान में.